सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

एक सिंपल सी रात



 (कुछ भी लिखकर उसे डायरी मान लेने में हर्ज ही क्या है , आपका मनोरंजन होने की गारंटी नहीं है , क्योंकि आपसे पैसा नहीं ले रहा ।)

धी रात तक कंप्यूटर के सामने बैठकर कुछ पढ़ते रहना, पसंदीदा फिल्मों के पसंदीदा दृश्यों को देखकर किसी पात्र जैसा ही हो जाना, अँधेरे में उठकर पानी लेने के लिए जाते वक़्त महसूस करना कि कोई तुम्हारे साथ चल रहा है | फिर आहिस्ता से दबे पाँव खिड़की पर आकर तारों को देखना, अपना धुंधला प्रतिबिम्ब तारों की पृष्ठभूमि में, काँच को अपनी साँसों से आहिस्ता से छूना जैसे कोई अपना बहुत ही क़रीबी तुम्हें एक जन्म के बाद मिला हो | उन लम्हों को याद करना जो तुम्हारे सिवा किसी को पता ही न हो , कभी कभी खुद तुम्हें भी नहीं | रात के उन लम्हों में जब तुम बिलकुल अकेले हो, तुम अपने आप को देख सकते हो | तुम बहुत पहले ही हार चुके हो, अब कोई गुस्सा नहीं, किसी से कोई झगडा नहीं, नाराजगी भी भला क्या हो | मौत कितनी सुखद होती होगी | किसी से कोई पर्दा नहीं, कोई दूरी या नजदीकी नहीं | मैं मरने के बाद मोक्ष नहीं चाहता, पुनर्जन्म भी नहीं, मैं भूत बनना चाहता हूँ |

चार साढ़े चार बजते बजते अपने आप से थक जाते हो, आंखें खुद ही आराम करने का कोई बहाना ढूंढ लेना चाहती हैं | दिमाग बीच में साथ नहीं देना चाहता | आधे पाराग्राफ तक पहुंचते ही शुरू का सब कुछ भूल जाते हो, फिर यकीन होता है कि शायद सोना ही सही होगा , पाँच मिनट आंखें बन्द करते हो लेकिन नींद गायब हो जाती है | आह, रोना कितना आरामदेह है , करुणा कितना आरामदायक इमोशन है | गर्म आँसू ठन्डे गालों को जिंदगी की गर्माहट देता है | क्या चाहते हो ? अभी अगर मुझे कुछ चाहने को कहा गया ? कुछ मांगने को कहा गया तो क्या मांगूंगा ? क्या मांग सकता हूँ ? कुछ नहीं । वरदान भी एक तरह का अभिशाप ही होता है , जब आपके पास कोई इच्छा ही शेष न रहे |

ऑफिस में अगली सुबह बड़ी कमाल की होती है, और वो लिफ्ट जो आपको चौथे माले तक पहुंचाती है | भीड़-भरी वो लिफ्ट में आंखें बन्द करते हो और दिमाग हल्का सा घूम जाता है, और आप अपने को सिर्फ एक पल के लिए, महज एक पूरे पल के लिए किसी और दुनिया में महसूस करते हो, कोई और गैलेक्सी में  | इस एक पल के लिए मैं पूरी रात नहीं सोया था |

टिप्पणियाँ

अकेलापन बहुत कुछ छीनता है तो बहुत कुछ सिखा भी जाता है|

काफ़ी समय के बाद कुछ कांव कांव पब्लिश हुई है, शायद अपनों से दूर हो इन दिनों...
mukti ने कहा…
:( काफी कुछ अपनी सी हालत लगी. आजकल अपना भी यही हाल है.
Rahul Singh ने कहा…
मनोरंजक डायरी.
कुछ लिखने के लिये सोचता हूँ, सोचने के लिये आँख बंद करता हूँ, नींद आकर धर लेती है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रामकथा - डेमोक्रेसी काण्ड

(अगर इस कहानी के पात्र काल्पनिक है, तो ये वास्तविकता नहीं, बहुत बड़ा षड्यंत्र है) कै केयी कोपभवन में थी, दशरथ आये, लाइट ऑन की, चेयर खींच के बैठ गए | लॉर्ड माउंटबेटन अभी भी नाराज बैठी थी, दशरथ की आँखों से हिन्दुस्तान की बेबसी झलक रही थी | "आपने दो वचन देने का वादा किया था, याद है न ?" अँगरेज़ सरकार अभी इतनी आसानी से माल-मत्ते वाला देश छोड़ने को तैयार न थी | "हाँ प्रिये!" नेहरूजी का डर सतह पर आ गया | "मेरा पहला वचन है कि अयोध्या में इस बार बड़ा बेटा गद्दी पर नहीं बैठेगा | देश में अब डेमोक्रसी होगी | हर कोई , हर किसी का शोषण नहीं करेगा | आम चुनाव से चुने गए ख़ास आदमियों को ही शोषण का हक होगा |" दशरथ नाराज तो बहुत हुए किन्तु माउंटबेटन के बेलन को स्मरण कर चुप रह गए| "अपना दूसरा वचन कहो महारानी कैपिटलिस्ट!" उद्धरण सुनकर कैकेयी मुस्कुराई | "सुमित्रा के पुत्रों को चुनाव लड़ने का हक नहीं होगा |" दशरथ ने दिल पर हाथ रखा किन्तु हृदयगति नहीं रुकी, "तुमने राम के लिए वनवास तो माँगा ही नहीं ?" माउंटबेटन  ने बड़े बेपरवाह भाव से जवाब दिया - ...

नयी, पुरानी टिहरी

ज मनोत्री आज सुबह से कुछ अनमनी सी थी | सर्दियों की धूप वैसे भी मन को अन्यत्र कहीं ले जाती है | इतवार का दिन सारे लोग घर पर ही थे, छत पर धूप सेंकने के लिए | जेठ जेठानी, उनके बेटे-बहुएँ, पोता  प्रतीक भी अपनी छत पर घाम ताप रहे थे | ऐसा नहीं कि अलग छत पे हों, दोनों छत मिली हुई थी | लेकिन मनोमालिन्य ने दूरियों को एक छत से ज्यादा बढ़ा दिया था | सुधीर छुटियाँ लेकर आया था, बहू भी साथ आई थी, अमेरिका से | अमेरिका बोलने में जमनोत्री को मे पर काफी जोर डालना पड़ता था | सुधीर के पापा तो सुबह ही उठकर भजन गाने लगते हैं, अभी भी इस आदत को नहीं छोड़ा |  "बस भी करो, थोड़ा धीमे बोलो या चुपचाप सो जाओ, बच्चे सो रहे हैं |" जमनोत्री ने उलाहना दिया| सुधीर के पापा गाते रहे "इतना तो करना स्वामी, जब प्राण तन से निकलें..." हारकर जमनोत्री को उठना पड़ा |  बहू अमेरिका से साड़ी लेकर आई थी |  "नहीं मम्मी जी, इसे पहनो... देखो, आप पर कितनी अच्छी लग रही है |"  जमनोत्री हतप्रभ थी- "उस देश में साड़ी मिलती है क्या ? साड़ी पहनती है तू वहां ?"  सुधीर नाश्ता करते हुए बोला - "अरे माँ...

हीरो की कहानी, परिंदे की जुबानी

"अभी न, मैं तुम्हारे लिए कहानी का टाइटल सोच रही थी " "अच्छा ? क्या सोचा ?" "अभी मैं आ रही थी न, स्टैंड पे... तो वही कुत्ता था वहाँ पे परसों वाला, रो रहा था... उसे देख के मुझे टाइटल सूझी" "कुत्ते को देख के टाइटल ?" मैं हँसने लगा, वो भी हँसने लगी | "अरे सुनो न स्टुपिड! तुम मुझे भुला दोगे नहीं तो |" "ओके बाबा, बोलो |" "हाँ तो टाइटल है, हीरो की कहानी, परिंदे की जुबानी |" "वाह क्या टाइटल है !" मैंने उपहास किया | "अच्छा है न ?" "हाँ , लेकिन कुत्ते से तुम्हें ये टाइटल क्यों सूझा ? कुत्ता तो पूरे टाइटल में कहीं नहीं है |" मैंने अपनी हँसी को किसी तरह रोका हुआ था | "पता नहीं" वो थोड़ा उदास हो गयी, "मैंने बहुत कोशिश किया, लेकिन उसके लिए जगह ही नहीं बनी टाइटल में, मे बी दैट लिल डॉग इंस्पायर्ड मी |" "हाँ, शायद | तुम इसका नाम हीरो की कहानी, कुत्ते की जुबानी भी तो रख सकते थे |" "तुमको मेरा टाइटल पसंद आया न ?" उसने उम्मीद से पूछा | "मैं परिंदों का पसीना रख ल...