सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

हीरो की कहानी, परिंदे की जुबानी


"अभी न, मैं तुम्हारे लिए कहानी का टाइटल सोच रही थी "
"अच्छा ? क्या सोचा ?"
"अभी मैं आ रही थी न, स्टैंड पे... तो वही कुत्ता था वहाँ पे परसों वाला, रो रहा था... उसे देख के मुझे टाइटल सूझी"
"कुत्ते को देख के टाइटल ?" मैं हँसने लगा, वो भी हँसने लगी |
"अरे सुनो न स्टुपिड! तुम मुझे भुला दोगे नहीं तो |"
"ओके बाबा, बोलो |"
"हाँ तो टाइटल है, हीरो की कहानी, परिंदे की जुबानी |"
"वाह क्या टाइटल है !" मैंने उपहास किया |
"अच्छा है न ?"
"हाँ , लेकिन कुत्ते से तुम्हें ये टाइटल क्यों सूझा ? कुत्ता तो पूरे टाइटल में कहीं नहीं है |" मैंने अपनी हँसी को किसी तरह रोका हुआ था |
"पता नहीं" वो थोड़ा उदास हो गयी, "मैंने बहुत कोशिश किया, लेकिन उसके लिए जगह ही नहीं बनी टाइटल में, मे बी दैट लिल डॉग इंस्पायर्ड मी |"
"हाँ, शायद | तुम इसका नाम हीरो की कहानी, कुत्ते की जुबानी भी तो रख सकते थे |"
"तुमको मेरा टाइटल पसंद आया न ?" उसने उम्मीद से पूछा |
"मैं परिंदों का पसीना रख लेता हूँ टाइटल |"
"क्या ? परिंदों का क्या ?"
"पसीना .. पसीना" मैंने कहा |
"मजाक मत करो, मैंने बहुत सीरियसली टाइटल सोचा था, और तुम मजाक समझते रहते हो | मैं जो कुछ भी बोली हूँ तुम कभी सीरियसली नहीं लेते |"
उफ़ ... ये तो गलती हो गयी "अरे बाबा! मैं भी सीरियसली बोल रहा हूँ | कहानी में काफी स्ट्रगल होगा, तो परिंदों का पसीना तो आएगा  न ?"
"हाँ, वो तो है |" उससे सहमति मिल गयी |
"तुम लिखो मगर कुछ, ठीक है ?"
"ओके !" मैं अभी भी 'देश पराया' के 'लियाक़त मियां' की प्रतिक्रिया के बारे में सोच रहा था |
"स्टुपिड! मैं सीरियसली बोल रही हूँ | तुम लिखो कुछ, लिखते रहो, मैं चाहती हूँ कि तुम बहुत बड़ा राइटर बनो |"
"नाश्ता किया तुमने ?" उसने मुझे लिखते हुए पकड़ लिया था, वक़्त की नजाक़त देखते हुए मैं स्वर में काफी लय घोल लेता हूँ |
"हाँ ! मैं न बिस्किट खाई | तुमने किया नाश्ता ?"
"हाँ ! मैं न रोटी सब्जी खाई |"
"हे ! तुम मेरा नकली कर रहे हो |"
"नहीं तो |"
"तुम कर रहे हो , नहीं तो तुम फेमिनिन क्यों बोल रहे हो ?"
"ओके बाबा ! मैं रोटी सब्जी खाया | अब खुश ?"
"आँ ..हाँ ...आँ ......"
"अरे अब क्या हुआ ?"
"तुम मेरा मजाक बना रहे हो | मैंने क्या गलत बोला ?"
 "कुछ नहीं !"
"मैं बहुत अच्छी हिंदी बोलती हूँ स्टुपिड ! तुमसे तो अच्छा ही बोलती हूँ | बस तुम्हारे सामने नहीं बोल पाती |"
"क्यूँ ?"
"अरे छोडो न ये सब ! तुमने क्या खाया नाश्ते में ?"
"अरे बाबा ! रोटी सब्जी"
"कौन सा सब्जी ?"
"कैप्सिकम"
"पता था मुझे ! अब तुम हफ्ते भर तक कैप्सिकम बनाते रहोगे ? है न ? है न !! "
"हाँ" मैं भी मुस्कुरा पड़ा | वैसे ये अतिश्योक्ति अलंकार है | मैं सब्जी सिर्फ तीन दिन तक की लेता हूँ |
"अच्छा ! तो फिर कब छोड़ रहे हो तुम कॉलेज ?"
"मम्मी कह रही है कि दस दिन में ही हम लोग वापस चले जायेंगे ?"
"गुवाहाटी ?"
"गुवाहाटी नहीं स्टुपिड गोहाटी ..." हँसती है , "गुवाहाटी .. इट सीम्स .." फिर से हँसने लगती है |
"ओके ! तुम मुझे भूल जाओगी न |" मैं थोडा संजीदापन लाने की कोशिश करता हूँ | जब मेरा ध्यान उससे बात करने पर नहीं होता है तो मैं ऐसी ही कोई बात निकाल लेता हूँ |
"हाँ ! तुम अपनी डायरी में लिखना , आज तारीख 13 दि. 2010 , वो मुझे भूल जायेगी | मैं उससे पूछा कि तुम मुझे भूल जाओगी न ? उसने कुछ नहीं कहा और हँसने लगी |"


आज तारीख 13 दि. 20, मैं उससे मिला , दस साल बाद, आज भी उसकी काजल लगी आँखें  बहुत खूबसूरत हैं |
"शादी की ?" वो मुझसे पूछती है |
"नहीं !" मेरा मुख़्तसर सा जवाब होता है |
"क्यों ?"
"ऐसे ही !" तुम चली गयी, फिर कभी ये सवाल जेहन में आया ही नहीं |
"क्यों नहीं आया ?" वो आज भी उतनी ही बेबाक है |
"बस ऐसे ही, अरे कभी सोचा नहीं बाबा |"
"तुमने ?"
"तुम तो बड़े राइटर बन गए हो | तुमने लिखी वो कहानी ?"
"तुम पहले बताओ, तुमने शादी नहीं की ?"
"मुझे एम बी ए करना था ? पी एच डी करना था |"
"तो पहले एम बी ए किया या पी एच डी "
"अरे मेरी कहानी ? तुमने लिखी या नहीं ?"
"अरे कौन सी कहानी बाबा ? तुमने क्या किया ? एम बी ए  या पी एच डी ?"
"कुछ भी नहीं "
"क्यों ?"
"अरे नहीं पता |"
"मेरा इंतज़ार कर रही थी |"
"हाँ ! और तो कोई काम नहीं था न ... इट सीम्स ..."
"तो दस साल तक तुम क्या करती रही ?"
"याद है, एक बार तुमने क्या कहा था ?"
"तुम पर मैंने हो न हो तो 10-12 हज़ार रूपये केवल बात करने में ही खर्च किये होंगे | अब मुझे क्या पता कि एक बार क्या कहा था |"
"स्टुपिड ! तुमने कहा था कि पहले अपनी औकात बनाओ, फिर मुझसे शादी की बात करना |" उसने छोटे बच्चों की तरह होंठ फैला लिए | "और तुमने ये भी कहा कि तुम्हें खुद नहीं पता कि तुम शादी करना भी चाहते हो या नहीं |"
"हाँ तो ?"
"तो मैंने औकात बना ली |"
"ऐसा क्या कर दिया तुमने ?"
"पता नहीं, पर तुम्हें अब मेरी जरूरत महसूस होती है न ... तुमने शादी नहीं की, लेकिन तुम 'गुवाहाटी' जा रहे हो ... अभी भी खुद खाना बना रहे हो ?" ख़ामोशी ट्रेन की धीमी चाल के साथ संगत कर रही है, "...तुमने लिखी न वो कहानी ?"
ट्रेन ने गति पकड़ ली थी |
"कब आ रहे हो मेरे घर ? मेरा हाथ मांगने के लिए ?" मैं पूछता हूँ |
वो मुस्कुरा देती है |

(हीरो की कहानी, परिंदे की जुबानी मीन्स जरूरी नहीं कि हर कहानी में लड़का और लड़की बिछुड़ जाएँ ...)

टिप्पणियाँ

सागर ने कहा…
Aap bhi writer banoge! pakka !
सञ्जय झा ने कहा…
"BHAI SAGAR THIK HI KAH RAHE HAIN"
abhi urte-urte padha.....rat ko itminan ke saath padhoonga......

sadar.
पता नहीं लड़का लड़की को बिछड़ाकर लेखकों को क्या आनन्द आता है।
ZEAL ने कहा…
What was her reply ?
rashmi ravija ने कहा…
लड़कों का ये कमिटमेंट का डर ,पता नहीं कितनी लड़कियों से एम.बी.ए. और पी.एच.डी. करवाता रहता है...
रोचक संवादों में गुंथी कहानी
एक और मास्टरपीस, नीरज जी।

@ प्रवीण पाण्डेय जी:
मिल जायें तो फ़िर कहानी नहीं रहेगी, महाभारत हो जायेगी।
कभी कभी बस सहजता के साथ बहने का आनन्द अद्भुत होता है।

कहानी दो बार पढ़ी (कि पढ़ा?) :)

भीतर भीगता सा चला गया है। सोच रहा हूँ यार! कि पुणे ट्रेनिंग के लिए नॉमिनेशन करा लूँ। मेरा परिचय दोस्तों से कैसे कराओगे? - ये बन्दा अंतहीन कहानियाँ लिखता है और एक पेज की बात पर पचीस पेज लगाता है। हाँ, इसकी कहानियों के शीर्षक में कुत्ते नहीं होते हैं...
...आज थापा का एक गीत याद आया। शब्द कुछ यूँ हुआ करते थे - सफर तिम्रो ज़िन्दगीलाइ परिवर्तन भयो के कारन तिमि यही नहिं मेरो होंधइछा(सोंधइछा)। शाम को गार्ड से स्पष्ट अर्थ पूछा तो वह नेपाली गानों की दुकान का पता बताने लगा, जो अर्थ बताया उतना तो मुझे भी समझ में आता है...
मैं भी क्या बकबक करने लगा। ...ऐसी बकबक कम ही करता हूँ।...bye..
बेनामी ने कहा…
I agree with Rashmi...by the way congratulation..you have already became a good writer...
अविनाश ने कहा…
मैं तो मौन रहूंगा।
Abhishek Ojha ने कहा…
वेल, आजकल मुझे लग रहा है कि अगर ना बिछडें तो कहानी नहीं हो पाएगी गुरु.
Smart Indian ने कहा…
मोगाम्बो (१० साल बाद) खुश हुआ. न तो परियां हर तरफ हैं और न परिंदे ही, मगर हैं तो दोनों ही तो फिर हर कहानी एक सी कैसे होगी?
Avinash Chandra ने कहा…
आप ही के शब्द ले रहा हूँ...वाकई जरुरी नहीं की हर कहानी में लड़का और लड़की बिछुड़ जाएँ. :)
anshumala ने कहा…
मुझे भी वो कहानियाँ दुखी करती है जिसमे कोई भी बिछड़ जाता है | हम निजी जीवन में ये बिछड़ना नहीं रोक सकते है कम से कम कहानियो में तो सभी को खुश और मिलते हुए देखे |
दीपक बाबा ने कहा…
"लेखक वह है जो संवेदनशीलता के चलते परकाया में प्रवेश करता है। फिर वह चाहे दलित हो अथवा स्त्री! कोई मायने नहीं रखता।" : डॉ. नरेन्द्र कोहली


सागर ने कहा…"Aap bhi writer banoge! pakka !"


अविनाश ने कहा…"मैं तो मौन रहूंगा।"

मैं क्या कहूँ........ कुछ समझ नहीं आता....... पर कहानी पढते पढते कुछ ऐसा लगा...... नये उम्र के लड़के-लड़कियों की बातें सुन रहा हों.........
किसी के प्राइवेट जिंदगी में तांक -झाँक कर रहा हूँ.

नीरज बुरा तो नहीं मानोगे.......
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
नीरज जी बहुत ही सुंदर कहानी. सुंदर संवादों से बुनी इस कहानी का एंडिंग सचमुच बहुत ही रोचक और अच्छा है.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Doors must be answered

"You don't know the first thing." There was someone at the door, wearing cloak, holding something I could not see. "Well, that... because no one told me." I replied casually. This man seemed laughing, but only his jaw stretched ear to ear, and a hollow creaking sound came from his throat. Something glistened inside the cloak, must be his teeth, I reckon. "THAT DOES NOT MEAN YOU DON'T HAVE TO." "I never object, God forbid please keep your voice low, all I want to know is why I am." I, however painful it was to speak, spoke. He looked at me, well don't ask me if I am certain but it seemed, he looked at me. It was bit dark and under the cloak I can't make out if it is my wife or her cat. "I don't have a wife, I remember." I assured myself. "What?" "Nothing." I woke up from my dream sequence. "I want to know what is wrong with me. Why me?" "Oh! That, I do not know mys...

मुर्दा

जिंदगी एक अवसाद है | एक मन पर गहरा रखा हुआ दुःख, जो सिर्फ घाव करता जाता है | और जीना , जीना एक नश्तर है , डॉक्टर | ऐसा नहीं है, मेरी तरफ देखो , देखो मेरी तरफ | आँखें बंद मत करना | जीना , जीना है , जैसे मरना मरना | जब तक ये हो रहा है, इसे होने दो | इसे रोको मत | तो आप ऐसा क्यों नहीं समझ लेते कि अभी मौत हो रही है है , इसे भी होने दो | मुझे मत रोको | डॉक्टर , लोग कितने गरीब हैं, भूखे सो जाते हैं , भूखे मर जाते हैं | तुम्हें एक मेरी जान बचाने से क्या मिलेगा ? तुम जानना चाहते हो , मेरे दिल में उन लोगों के लिए कितनी हमदर्दी है ? जरा भी नहीं | मरने वाले को मैं खुद अपने हाथों से मार देना चाहता हूँ | जब कभी सामने सामने किसी को मरता हुआ देखता हूँ , तो बहुत आराम से उसकी मौत देखता हूँ | जैसे परदे पर कोई रूमानी सिनेमा चल रहा हो | मुझे मौत पसंद है , मरने की हद तक | फिर मैं क्यूँ डॉक्टर ! मुझे क्यों बचा रहे हो ? क्यूंकि , मैं खुद को बचा रहा हूँ , अपनी आत्मा का वो हिस्सा बचा रहा हूँ , जिसे मैंने खुद से कई साल पहले अलग कर लिया था | अपने बेटे को बचा रहा हूँ, जिसे मैं बचा नहीं पाया ...

फेरी वाला

ह म ख्वाब बेचते हैं | पता नहीं कितने सालों से, शायद जब से पैदा हुआ यही काम किया, ख्वाब बेचा |  दो आने का ख्वाब खरीदा, उसे किसी नुक्कड़ पे खालिश ख्वाब कह के किसी को बेच आये | जब कभी वो शख्स दुबारा मिला तो शिकायत करता - "जनाब पिछली बार का ख्वाब आपका अच्छा नहीं रहा |"  अब अपने ख़्वाबों की बुराई किसे बुरी नहीं लगती | तुरंत तमककर बोले, "आज अगर नींद के मोहल्ले में कोई कह दे कि मेरे ख़्वाबों में वो मजा नहीं है, जायेका नहीं है, या फिर तंदुरुस्ती नहीं है, तो सब छोड़ के काशी चला जाऊं |"  ख्वाब खरीदने वाला सहम जाता है | इधर नाचीज़ देखता है कि साहब शायद नाराज हो गए, कहीं अगली बार से हमसे ख्वाब खरीदना बंद न कर दें | तुरंत चेहरे का अंदाज बदल कर कहते हैं, "अरे साहब, बाप दादों की कमाई है ये ख्वाब, उनका खून लगा है इस ख्वाब में | अपना होता तो एक बार को सुन लेता, चूं-चां भी न करता | लेकिन खानदान की याद आते ही दिल मसोस कर रह जाता हूँ |"  साहब का बिगड़ा अंदाज फिर ठीक हो जा...